यूपी के सीतापुर में रोड शो के दौरान राहुल गांधी पर फेंका गया जूता
सीतापुर, 26 सितंबर 2016 (IMNB). कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी
सोमवार को जब उत्तर प्रदेश के सीतापुर में रोड शो कर रहे थे, तभी उनके ऊपर
एक स्थानीय व्यक्ति ने जूता फेंक दिया. पुलिस ने तुरंत जूता फेंकने वाले
शख्स को गिरफ्तार कर लिया. राहुल गांधी पर जूता फेंकने वाले शख्स का नाम
हरिओम मिश्रा है.
उसने कहा कि कांग्रेस ने पिछले 60 सालों में कुछ नहीं
किया इसलिए वह राहुल से खफा है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. सीतापुर
से पहले राहुल गांधी ने भिटौली में सभा की. इस सभा में उन्होंने कहा कि
उत्तर प्रदेश की दो पार्टियों के दिग्गज मायावती और मुलायम सिंह का रिमोट
कंट्रोल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में है. उन्होंने कहा कि
मायावती और मुलायम सिंह यादव में भारतीय जनता पार्टी से लड़ने का दम नहीं
है. सिर्फ कांग्रेस ही उत्तर प्रदेश में बीजेपी को हराने में सक्षम है.
राहुल गांधी सीतापुर में खाट पर चर्चा भी करेंगे. सीतापुर में कांग्रेस
उपाध्यक्ष करीब चार बजे काजी कमालपुर और हरगांव में राहुल बैठक करेंगे.