त्यौहार पर कोई नई परम्परा न डाले, शांति अपने आप बनी रहेगी
अल्हागंज 05 सितम्बर 2016. एसडीएम जलालाबाद लालबहादुर ने कहा है कि त्यौहारों को शांति व सौहार्द पूर्वक मनाने के लिये कोई नई परम्परा न डालें। स्थानीय थाना परिसर में पीस कमेटी की आज सम्पन्न हुई बैठक में एसडीएम ने कहा कि त्यौहार की खुशी में कभी-कभी लोग परम्परा से हट कर नई कारगुजारियाँ शुरु कर देते हैं जिससे समाज में उथल पुथल के साथ ही अशान्ति भड़कने का खतरा पैदा हो जाता है। इसलिए सभी लोग त्यौहारों को मिलजुल कर शांति के साथ मनायें।
बैठक में लोगों ने विद्युत आपूर्ति ठप्प होने तथा जेई के द्वारा किसी के फोन न उठाने की शिकायतें हुई हैं। एसडीएम ने भी शिकायतों की पुष्टि के लिऐ जेई को फोन काल की लेकिन उनका फोन बन्द मिला उन्होंने तत्काल एसडीओ जलालाबाद को हिदायत देते हुई त्यौहार पर विद्युत आपूर्ति दुरुस्त रखने के लिए कहा। नगर पंचायत कर्मचारियों को ईदगाह की साफ़ सफाई, चूना डालने तथा जलापूर्ति ठीक रखने के लिए निर्देश दिए। सीओ जलालाबाद उमेश शर्मा ने बकरीद के त्यौहार पर मऊ, शाहजहाँपुर, अल्हागंज मे होने वाली कुरबानियों से सम्बन्धित जानकारियाँ प्राप्त की तथा कोई नई परम्परा न डालने के लिए लोगों से कहा। अन्त में एसओ धर्मेन्द्र कुमार ने सभी को धन्यवाद दिया। बैठक में प्रधान आलोक मिश्रा, अभिषेक सिंह, मनोज गुप्ता, जलील खाँ, रामकुमार वर्मा सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।