कानपुर - मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के प्रयास में युवक गिरफ्तार
कानपुर 10 सितम्बर 2016 (महेश प्रताप सिंह). पनकी मंदिर परिसर में बने रैन बसेरा के पास 4 वर्षीय बच्ची के साथ एक 23 वर्षीय युवक ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया और बच्ची को मेडिकल के लिये भेजा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 साल की बच्ची शगुन (काल्पनिक नाम) सोबरन सिंह का ढाबा सरांय चौराहा आवास विकास नंबर 3 के पास बने सुलभ शौचालय में रहती है। बच्ची की मां ने खुलासा टीवी को बताया कि कल वो पनकी मंदिर में अपनी बेटी के साथ दुकान लगाने गई थीं। रात को देर हो जाने पर वो पनकी कटरा रैन-बसेरा के सामने पड़े पटिया में लेटकर सो गयीं। जिसके बाद अचानक नशे में धुत्त बजरंगी पांडे निवासी पनकी कटरा ने बच्ची को उठा लिया और उसके साथ जबरदस्ती करने के इरादे से रैन-बसेरा की तरफ ले जाने लगा। बच्ची के चिल्लाने की आवाज को सुनकर रैन-बसेरा में सो रही महिला ने उसको टोका तो महिला को देखकर आरोपी बच्ची को छोड़कर भाग गया। महिला के मुताबिक बच्ची के हाथ व गाल पर खरोंच के निशान भी हैं जिससे उस समय खून निकल रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को मेडिकल के लिये भेजकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 साल की बच्ची शगुन (काल्पनिक नाम) सोबरन सिंह का ढाबा सरांय चौराहा आवास विकास नंबर 3 के पास बने सुलभ शौचालय में रहती है। बच्ची की मां ने खुलासा टीवी को बताया कि कल वो पनकी मंदिर में अपनी बेटी के साथ दुकान लगाने गई थीं। रात को देर हो जाने पर वो पनकी कटरा रैन-बसेरा के सामने पड़े पटिया में लेटकर सो गयीं। जिसके बाद अचानक नशे में धुत्त बजरंगी पांडे निवासी पनकी कटरा ने बच्ची को उठा लिया और उसके साथ जबरदस्ती करने के इरादे से रैन-बसेरा की तरफ ले जाने लगा। बच्ची के चिल्लाने की आवाज को सुनकर रैन-बसेरा में सो रही महिला ने उसको टोका तो महिला को देखकर आरोपी बच्ची को छोड़कर भाग गया। महिला के मुताबिक बच्ची के हाथ व गाल पर खरोंच के निशान भी हैं जिससे उस समय खून निकल रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को मेडिकल के लिये भेजकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।