कोटेदार से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
अल्हागंज 05 सितम्बर 2016. ग्राम पंचायत इस्लामगंज के मजरा साहबगंज निवासी कोटेदार के विरुद्ध पूर्वी मंझा तथा साहबगंज के लोगो ने ग्राम प्रधान ओमा देवी को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि कोटेदार प्रतिमाह सरकारी राशन का वितरण न करके ब्लैक कर देते हैं और जो ग्रामीण राशन लेने आता है उसे कोटेदार गाली गलौज करके भगा देता है।
इस सम्बन्ध में प्रधान पति गिरीश सिंह का कहना है कि कोई भी कोटेदार सत्यापन नहीं कराता है। दूसरी तरफ़ कोटेदार ओमराम शर्मा का कहना है कि वे पर्चीधारी सभी ग्रामीणों को प्रतिमाह राशन वितरण करते है। कुछ दबंग ग्रामीण बगैर पर्ची के राशन देने का दबाव बनाते हैं, न देने पर झूठी शिकायत करते हैं। ग्रामीणों ने प्रतिमाह नियमित रूप से सरकारी राशन वितरण कराने की माँग एसडीएम जलालाबाद तथा ग्राम प्रधान से की है। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख बीरेन्द्र पाल, पूरन सिंह, संजय, राजेन्द्र, अशोक कुमार, अनगपाल, राम मिलन, विश्नुदयाल, राकेश कुमार आदि शामिल रहे।