बुढ़वा मंगल मेले की तैयारियों हेतु एसपी वेस्ट ने किया पनकी मंदिर का निरीक्षण
कानपुर 12 सितम्बर 2016 (महेश प्रताप सिंह). पनकी थाना क्षेत्र के पनकी मंदिर में आज बुढ़वा मंगल की पूर्व संध्या के अवसर पर एसपी वेस्ट शचींद्र पटेल, पनकी थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा, एसीएम 7 अंजू लता, एडीएम सिटी अविनाश सिंह अादि ने मंदिर की व्यवस्था का जायजा लिया, और आवश्यक निर्देष जारी किये।
अधिकारियों ने महंतों की आपस में चल रही नोंकझोंक पर दोनों महंतों को समझाया और शांति बनाए रखने की अपील करी। इस मौके पर पनकी थाने का पूरा स्टाफ भी मौजूद रहा। बुढ़वा मंगल और बकरीद की सुरक्षा को देखते हुये पनकी थाना क्षेत्र में सीओ जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव एवं मनोज गुप्ता के नेतृत्व में थानाध्यक्ष पनकी आशीष कुमार मिश्रा ने भारी पुलिस बल के साथ क्षेत्र में मार्च किया। पुलिस अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि इलाके में प्रथम दृष्टया शांती कायम है और किसी अनहोनी की आशंका नहीं है।
अधिकारियों ने महंतों की आपस में चल रही नोंकझोंक पर दोनों महंतों को समझाया और शांति बनाए रखने की अपील करी। इस मौके पर पनकी थाने का पूरा स्टाफ भी मौजूद रहा। बुढ़वा मंगल और बकरीद की सुरक्षा को देखते हुये पनकी थाना क्षेत्र में सीओ जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव एवं मनोज गुप्ता के नेतृत्व में थानाध्यक्ष पनकी आशीष कुमार मिश्रा ने भारी पुलिस बल के साथ क्षेत्र में मार्च किया। पुलिस अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि इलाके में प्रथम दृष्टया शांती कायम है और किसी अनहोनी की आशंका नहीं है।