कानपुर - रोटरी क्लब ने गरीब बच्चों को बांटी स्टेशनरी
कानपुर 15 सितम्बर 2016 (मोहित गुप्ता). रोटरी क्लब कानपुर ग्रीन द्वारा रोटरी अंतराष्ट्रीय साक्षरता अभियान के तहत आज जूही अम्बेडकर नगर स्थित सत्यवती मेमोरियल जूनियर हाईस्कूल में गरीब बच्चों को 1200 नोट बुक्स व पेन आदि का वितरण किया गया।
जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में प्रधानमंत्री की "बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ" योजना के अंतर्गत "समाज के उत्थान में बेटियों की भूमिका" विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता भी कराई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजीव दीक्षिति (U.P distributer-DEN) तथा विशिष्ट अतिथि अवनीश दीक्षित (प्रेस क्लब महामंत्री) ने बच्चों को पुरस्कृत किया। रोटरी क्लब के सचिव सत्य नारायण गुप्ता ने बताया की सत्यवती मेमोरियल जूनियर हाईस्कूल को हमारी संस्था ने पिछले एक वर्ष से गोद लिया है। इस स्कूल की देख-रेख हमारी संस्था करती है और समय-समय पर बच्चों को चीजें उपलब्ध कराती रहती है।