कानपुर - श्रम भवन में धूम धाम से मनाया गया विश्वकर्मा दिवस
कानपुर 17 सितम्बर 2016 (मोहित गुप्ता). गोविन्द नगर एटीआई परिसर में स्थित उपमुख्य श्रमायुक्त (केंद्रीय) के कार्यालय श्रम भवन में धूम धाम से विश्वकर्मा दिवस मनाया गया। विदित हो कि केंद्रीय श्रम मंत्री के आदेश पर आज पूरे भारत में विश्वकर्मा पूजा को विश्वकर्मा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार आज विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर कार्यालय में विभिन्न आयोजन किये गए। इस कड़ी में सुबह सभी कर्मचारी व अधिकारीगणों ने साथ मिलकर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर एवं पुष्प अर्जित कर प्रसाद चढ़ाया, फिर सभी ने भगवान विश्वकर्मा की आरती की। इस दौरान सुनील कुमार सिन्हा उपमुख्य श्रमायुक्त ने बताया की केंद्रीय मंत्री के आदेश पर श्रमिकों के कल्याण के लिये विश्वकर्मा पूजा को विश्वकर्मा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस दौरान श्रमिक हितों के बारे में भी विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी, जिसे यूनियन के सदस्यों ने काफी सराहा। इस मौक़े पर केके तिवारी(महामन्त्री राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक), श्री एससी साहा(सदस्य आर्मी हेड क्वार्टर नई दिल्ली) तथा अन्य जनपदों से आए कई मजदूर नेता व श्रमिक मौजूद रहे।