कानपुर - बेटे ने माँ को पीट पीट कर किया अधमरा, नगदी जेवरात समेत हजारों का माल पार किया
कानपुर 26 सितम्बर 2016 (मोहित गुप्ता). गोविन्द नगर के शिव नगर में एक कलयुगी बेटे ने माँ को पीट-पीट अधमरा कर दिया और मृत समझ कर भाग गया। आरोपी शराब व अन्य कई तरह के नशे करता है जिसके लिये आज वो माँ से पैसे मांग रहा था। माँ के
मना करने पर आरोपी ने माँ को बट्टे व पेंचकस से लहूलुहान कर दिय।
जानकारी के अनुसार बर्रा थाना क्षेत्र के शिव नगर निवासी राजेन्द्र प्रसाद सक्सेना दादा नगर के एक फैक्ट्री में काम करते हैं। परिवार में पत्नी सरोज सक्सेना दो बेटे शानू अंकित उर्फ़ छोटू(19) हैं। छोटू अपने पिता के साथ काम करता था, आज दोपहर अंकित माँ से पैसे माँग रहा था माँ ने पैसे देने से मना कर दिया इस पर अंकित ने माँ को बट्टे व पेंचकस से मार कर लहूलुहान कर दिया और मेन गेट बंद करके भाग गया। लहूलुहान अवस्था में सरोज ने छत से पड़ोस वालों को आवाज दी, पड़ोसियों ने दरवाजा खोल सरोज को हैलट में भर्ती कराया। जहाँ सरोज की हालत नाजुक बनी हुई है। अंकित के चाचा के बेटे लकी ने खुलासा टीवी को बताया की अंकित शराब व अन्य कई तरह के नशे करता है जिसके लिये आज वो माँ से पैसे मांग रहा था तो माँ ने मना कर दिया। इससे नाराज हो कर अंकित ने माँ को बट्टे व पेंचकस से लहूलुहान कर दिया। घटना की सूचना कई बार देने के बाद पुलिस आई तो लेकिन पुलिस ने पीडिता को मेडिकल के लिए भेजना उचित नहीं समझा।