कानपुर - विश्व साक्षरता दिवस पर रोटरी क्लब ने बच्चों को वितरित की शिक्षण सामग्री
कानपुर 8 सितम्बर 2016 (मोहित गुप्ता). परमपुरवा आई ब्लॉक में विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ़ कानपुर विनायकश्री द्वारा प्रारंभिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय कानपुर के सभी छात्र छात्राओं को स्कूल बैग्स, शिक्षण सामग्री तथा बिस्कुट आदि का वितरण किया गया।
भीषण गर्मी को देखते हुए बच्चों के आराम के लिए 4 पंखे भी लगवाए गए। रोटरी क्लब ऑफ़ कानपुर विनायकश्री द्वारा छात्रों को शिक्षित करने वाली शिक्षिकाओं का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवीन मोहिनी निगम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अम्बरीष कुमार यादव, खण्ड पीठ शिक्षा अधिकारी मधुलिका बाजपेई रहीं। कार्यक्रम संयोजक आलोक गुप्ता ने कहा कि आगे भी इसी तरह के कार्यक्रम किये जाएंगे। और अगली बार बच्चों को शूज और स्कूली बैग वितरित किये जायँगे।
भीषण गर्मी को देखते हुए बच्चों के आराम के लिए 4 पंखे भी लगवाए गए। रोटरी क्लब ऑफ़ कानपुर विनायकश्री द्वारा छात्रों को शिक्षित करने वाली शिक्षिकाओं का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवीन मोहिनी निगम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अम्बरीष कुमार यादव, खण्ड पीठ शिक्षा अधिकारी मधुलिका बाजपेई रहीं। कार्यक्रम संयोजक आलोक गुप्ता ने कहा कि आगे भी इसी तरह के कार्यक्रम किये जाएंगे। और अगली बार बच्चों को शूज और स्कूली बैग वितरित किये जायँगे।