महाराष्ट्र में राज ठाकरे की पार्टी के लोगों ने उत्तर भारतीयों को पीटा
मुंबई 08 सितंबर 2016 (IMNB). राज ठाकरे की पार्टी MNS यानि
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना एक बार फिर से चर्चा में है। एक बार फिर पार्टी
कार्यकर्ताओं पर उत्तर भारतीयों के साथ मारपीट करने का आरोप है। एक
वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ लोग एक फल वाले के साथ मारपीट करते और ठेले
को पलटते दिखाई दे रहे हैं।
बताया जा रहा है कि गुंडागर्दी करने वाले लोग
मनसे कार्यकर्ता हैं। खबर के मुताबिक बीएमसी चुनाव होने वाले हैं जिससे
पहले मनसे ने अपना परंपरागत मराठी-गैरमराठी मुद्दा उठाना शुरु कर दिया है।
ताजा वीडियो मुंबई के घाटकोपर इलाके का है।
कुछ वक्त पहले भी राज ठाकरे
की पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया था जिसकी
देशव्यापी निंदा हुई थी। इसके जवाब में यूपी-बिहार में काम करने वाले
महाराष्ट्र के लोगों ने ठाकरे से ऐसा ना करने की अपील की थी। यूपी-बिहार
के कई इलाकों में महाराष्ट्र के लोगों को फूल भी दिए गए थे। अब देखना ये
होगा कि आखिर मनसे कार्यकर्ताओं की ये गुंडागर्दी कब तक चल पाएगी।