कानपुर - बर्रा गांव में सड़क पर काल बनकर दौड़ी डीसीएम
कानपुर 8 सितंबर 2016 (मोहित गुप्ता). बर्रा गांव में देर रात बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार भाग रही डीसीएम सड़क पर काल बनकर दौड़ी। बर्रा हाईवे पर तेज रफ़्तार डीसीएम की चपेट में आने से दादी और पोती गंभीर रूप से घायल हो गई। गंभीर हालत में राहगीरों ने घायलों को पास के ही नर्सिंग होम में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार इलाज के दौरान दादी की मौत हो गई। जबकि पोती की हालत गंभीर बनी हुई है, हालांकि एक्सीडेंट करके भाग रही डीसीएम को कार सवार ने पकड़कर जूही पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार बर्रा विश्व बैंक डी ब्लॉक निवासी बलबीर की माँ सावित्री बेटी पूजा को सेन्ट्रल स्टेशन छोड़ने के लिए जा रही थी। तभी डीसीएम ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शी शिवा सिंह राठौर के मुताबिक़ पीड़िता डिवाइडर के किनारे खड़ी किसी का इंतजार कर रही थी। नशे में धुत ड्राईवर जो काफी तेज रफ़्तार से गाडी चला जा रहा था। अचानक उसकी गाडी बेकाबू होकर डिवाइडर पर चढ़ी और दोनों को अपनी चपेट में ले लिया। फिलहाल पुलिस ने गाड़ी और आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया है