Breaking News

कानपुर - पनकी में लेन-देन को लेकर चले लाठी डंडे, एक की हालत गम्भीर

कानपुर 9 सितम्बर 2016 (महेश प्रताप सिंह). पनकी थाना क्षेत्र में लेन-देन को लेकर जमकर मार-पीट हुई। जिसमें एक के सर पर गंभीर चोट आयी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवाया। परिजनों ने पनकी थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल दीपेंद्र सिंह पुत्र उदय भान सिंह निवासी 238 बी ब्लाक का रहने वाला है। दीपेंद्र ने बताया कि बुधवार रात 8:30 बजे वह अपने साथी अनूप कुमार के साथ पनकी सी ब्‍लाक में स्थित राहुल स्वीट हाउस में बैठा था। तभी महेश चौहान और उसका भाई विष्णु चौहान एवं इन्द्रेश कुमार अपने अन्य साथियों के साथ आये और उससे पैसे के लेन-देन को लेकर गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर अपने साथियों के साथ मिलकर धारदार हथियार, सरिया और लाठी डंडों से उस पर हमला कर दिया। जिससे उसके सर पर गंभीर चोटें आयी हैं। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोगों के आ जाने से उक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गये। डायल 100 नंबर को दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवाया। परिजनों ने पनकी थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है।