कानपुर - संदिग्ध हालात में गोली लगने से अधेड़ की मौत
कानपुर 16 सितम्बर 2016(मोहित गुप्ता). बर्रा थानाक्षेत्र के बर्रा 2 इलाके में रहने वाले एक अधेड़ की अपने ही घर में संदेहजनक परिस्थितियों में गोली लग जाने से मौत हो गयी । घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। मृतक के बेटे ने पिता द्वारा गुस्से में लोड बन्दूक मेज पर पटकने से गोली चलने और उन्हें लगने की बात पुलिस को बताई है ।
जानकारी के अनुसार बर्रा दो हेमन्त विहार इलाके में रहने वाले सुरेश चंदेल (50) गुरुवार रात अपने ही घर पर गोली लगने से घायल हो गए, आनन फानन में घरवाले और पडोसी उन्हें रीजेंसी अस्पताल ले गए जहाँ डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इलाकाई लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मौके पर पहुंचे सीओ गोविंद नगर ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि परिजनों के अनुसार सुरेश कुछ समय से पारिवारिक परेशानियों के चलते उलझन में रहते थे, आज किसी बात पर सुरेश ने लोड दुनाली बंदूक मेज पर पटक दी जिससे गोली चल गयी और उनकी कमर में लग गयी, घायल सुरेश को घर वाले अस्पताल ले गए जहाँ डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।