Breaking News

कानपुर - शराब के पैसे न मिलने पर अधेड़ ने लगाई फांसी

कानपुर 17 सितम्बर 2016 (महेश प्रताप सिंह). पनकी थाना क्षेत्र के पनकी गंगागंज गाँव में एक 40 वर्षीय अधेड ने फ़ाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार महेश त्रिवेदी (40) पुत्र सतानंद त्रिवेदी निवासी गंगागंज गाँव नशे का लती था। परिजनों ने बताया कि वो आज शराब के लिए घर में पैसे मांग रहा था। जब पैसे नही मिले तो घर में झगड़ा किया और कमरे में जाकर पंखे से लटक कर फांसी लगा ली।

 महेश के दो बेटी व एक बेटा है। छोटी बेटी ने जब देखा तो उसने अपने बगल में रहने वाले चाचा राजेश को आवाज दी। राजेश दौड़कर पहुंचे और महेश को पंखे से नीचे उतारकर हॉस्पिटल को भागे। जहां डॉक्टरों ने महेश को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंचे पनकी एसओ ने शव का पंचनामा करके शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया। पनकी एसओ आशीष मिश्रा ने बताया कि महेश नशे का आदी था जिसके कारण उसने फांसी लगा ली, जिससे उसकी मृत्यु हो गयी है।