जनता फिर से अखिलेश यादव को बनायेगी मुख्यमंत्री : MLC शशांक यादव
शाहजहांपुर 05 सितम्बर 2016. समाजवादी पार्टी के हाईकमान के आवाहन पर चल रहे कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर के तहत सोमवार को नगर विधानसभा क्षेत्र का बूथ स्तरीय प्रशिक्षण शिविर शहर के टाउनहाल स्थित गाॅधी भवन प्रेक्षाग्रह में सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खाॅ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। सम्मेलन के मुख्य अतिथि लखीमपुर के एमएलसी शशांक यादव रहे।
सम्मेलन में हजारों की जनसंख्या में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता पूरे जोश व उत्साह के साथ ढोल नगाड़ों सहित सपा सरकार, मुलायम सिंह यादव व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जिन्दाबाद के नारे लगाते हुए सम्मिलित हुए। सपा जिलाध्यक्ष/प्रत्याशी तनवीर खाॅ एवं नगर अध्यक्ष कपिल वर्मा, सपा जिला महासचिव रणंजय यादव,पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप पांडे, नीरज मिश्रा ने मुख्य अतिथि शशांक यादव को 51 किलो की माला पहनाकर व तलवार भेंट कर सम्मानित किया। पार्टी पदाधिकारियों ने मंच पर बैठे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में मोनू कुरैशी के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने बसपा छोडकर छोडकर समाजवादी पार्टी के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए सपा की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर राज्यमंत्री राममूर्ति सिंह वर्मा ने कहा कि कार्यकर्ताओं के दम पर ही 2017 के विधानसभा चुनाव की जंग को जीता जा सकता है। उन्होने यह भी कहा कि आगामी 2017 का चुनाव हिन्दुस्तान की दशा और दिशा तय करेगा। उन्होने कहा कि तनवीर खाॅ 1989 से लगातार समाजवादी पार्टी एवं मुलायम सिंह यादव के साथ पूरी वफादारी से पार्टी की सेवा कर रहे हेै। इस मौके पर एमएलसी अमित यादव उर्फ रिंकू ने कहा कि नगर विधान सभा क्षेत्र के बूथ स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के लिए युवा कार्यकर्ताओं में जो जोश नजर आ रहा है। इससे यह आभास हो रहा है कि इस बार 135 नगर विधान सभा क्षेत्र के सपा प्रत्याशी तनवीर खाॅ की जीत सुनिष्चित है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता के लिए बिना किसी भेदभाव के इतने ऐतिहासिक कार्य कराये है जिसके दम पर प्रदेश में पुनः समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी। इस मौके पर शिक्षक विधायक संजय मिश्रा ने कहा कि सिर्फ सपा सरकार ने ही प्रदेश में 1.50 लाख शिक्षकों की भर्ती की और शिक्षामित्रों को समायोजित करने का कार्य किया है। सपा सरकार ने वित्तविहीन अध्यापको का मानदेय बढ़ाया है।
इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष प्रदीप पांडे ने कहा कि सपा सरकार ने कई लाभकारी योजनाएं चलाई जिसका लाभ प्रदेश के हर धर्म के लोग उठा रहे है। तथा जिला उपाध्यक्ष नीरज मिश्रा ने कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष ने बिना किसी वेदभाव के नगर का विकास किया है। जिसका फल जनता तनवीर खां को विधानसभा पहुंचाकर देगी। इस मौके पर मुख्य अतिथि शशांक यादव सदस्य विधान परिषद ने कहा कि शाहजहाॅपुर क्रान्तिकारियों की धरती एवं सांझी शहादत और सांझी विरासत का शहर है। लेकिन कुछ फिरकापरस्त ताकतें शहर की गंगा जमुनी तहजीब को खराब कर,जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रही है। लेकिन शहर शाहजहाॅपुर की अमन पसंद जनता उनके बहकावे में न आयेगी क्योंकि उ.प्र. के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने समाज के सभी वर्ग के दबे, कुचले, बेसहारा लोगों के लिए ऐतिहासिक कार्य किये है। जिसका लाभ सीधा जनता को मिल रहा है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में अब तक उ.प्र. अकेला प्रदेश है। जिसमें 33 करोड़ रोगियों का परीक्षण किया जा चुका है। जनपद शाहजहाॅपुर की जनता द्वारा पार्टी नेताओं की माॅग पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जनपद शाहजहाॅपुर की जनता को मेडिकल काॅलेज एवं आधुनिक बस स्टैंड के रूप में ऐतिहासिक तोहफा दिया है। जिससे यहाॅ की जनता को परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होने जनता से सपा प्रत्याशी तनवीर खाॅ को जिताने की अपील की है ताकि शाहजहाॅपुर का बिना किसी भेदभाव के चहुॅमुखी विकास हो सके, और यह जनपद तरक्की के रास्ते पर जायें। और अंत में सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खाॅ ने अपने सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यावाद दिया।
इस बूथ प्रशिक्षण शिविर में मुख्य रूप से प्रदीप पाण्डे, कु.शरदवीर सिंह,अनवर अली, सेै.रिजवान अहमद, रणंजय यादव, अजय गुप्ता चेयरमैन, आफाक अली उर्फ बच्चन, पंकज वर्मा, कपिल सिंह वर्मा, अजय पाल सिंह, राजेन्द्र यादव, डा.नवनीत यादव, आकाश चन्द्र, विजय प्रताप सिंह, गुलदार कुरैशी, इकबाल साजिद, गुडडू यादव, मिर्जा मुजफ्फर बेग, जितेन्द्र यादव उर्फ अडडू, ब्रजेश पाण्डे एड, जगजीत सिंह टांडे, सर्वेश कुमार राठौर, दिनेश गुर्जर, नीरज मिश्रा आदि ने अपने विचार रखें। इस मौके पर बूथ प्रशिक्षण शिविर में मुख्य रूप से शरद सिंह, विजेन्द्र यादव, स्तुति गुप्ता, प्रतिभा अग्निहोत्री, मो.नसीम, ओम गुप्ता, विक्रान्त चौधरी, भूपेन्द्र सिंह, राकेश विष्वकर्मा, श्यामजी, पिंटू तिवारी, कस्तूरी देवी, गजेन्द्र गंगवार, निशांत यादव, अजीज अहमद खाॅ,सनी राठौर, सै.अनवर सईद, तौकीर खाॅ, योगेष कठेरिया, अब्दुल सलीम इदरीषी, राहुल सक्सेना, हाजी कमर अख्तर उर्फ शब्बू, मो0असलम अंसारी, मुंतका बेग, सिददीक, चन्द्रभान सिंह, मोनू सिंह, आषीष वर्मा, डा0निर्मल सैनी, संजीव वर्मा, इष्तियाक अली, तनवीर अली, छोटे कुरैषी, लल्ला सिंह, दिनेष यादव, साजिद खाॅ, मलक मोहम्मद खाॅ, के0पी0सिंह याद0, गोपाल अग्निहोत्री, प्रियांषु सिंह चैहान, अभिषेक मिश्रा, रजी मंसूरी, मो0सुहेल अंसारी, अंकित सक्सेना आदि लोग मौजूद रहे।