कानपुर - बस और बाइक की टक्कर से बाइक सवार की मौत, एक घायल
कानपुर 02 अक्टूबर 2016 (महेश प्रताप सिंह). पनकी थाना क्षेत्र में अनियंत्रित बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई और पीछे बैठी युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया है।
जानकारी के अनुसार सजर अब्बास पुत्र मइयर हुसैन निवासी चादापुर गांव थाना भोगनीपुर कानपुर देहात का रहने वाला था। सजर अब्बास अपनी बेटी के साथ मोटरसाइकिल से जूही से अपने गाँव जा रहे थे। तभी पनकी भौती हाइवे के पास एक अनियंत्रित बस ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क पर जा गिरे। गिरने से सजर अब्बास की मौके पर ही मौत हो गई। पीछे बैठी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया हैं।
जानकारी के अनुसार सजर अब्बास पुत्र मइयर हुसैन निवासी चादापुर गांव थाना भोगनीपुर कानपुर देहात का रहने वाला था। सजर अब्बास अपनी बेटी के साथ मोटरसाइकिल से जूही से अपने गाँव जा रहे थे। तभी पनकी भौती हाइवे के पास एक अनियंत्रित बस ने उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क पर जा गिरे। गिरने से सजर अब्बास की मौके पर ही मौत हो गई। पीछे बैठी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया हैं।