मेरे लिये लकी है कानपुर :- ऋतिक रोशन
कानपुर 10 अक्टूबर 2016 (हरिओम गुप्ता). एफएम स्टेशन रेडियो सिटी की
लांचिग पर आज बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन होटल लैण्डमार्क में उपस्थित गणमान्य लोगों के आकर्षक का केंद्र रहे। ऋतिक ने कहा कि
कानपुर उनके लिए काफी लकी है। जब भी वह अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए
यहां पहुंचे हैं उनकी फिल्म हिट हुई है।
बाउंसरों के घेरे में खडे ऋितिक से मिलने के लिए उनके प्रशसंक खास तौर पर युवतियां काफी बेताब रहीं, लेकिन किसी को भी ऋितिक से मिलने नहीं दिया गया। जिसका मलाल सबके चेहरों पर साफ झलक रहा था। फिलहाल शहर को सिटी रेडियो एक नये साथी के रूप में मिला है। ऋितिक ने 'हेलो कानपुर' व 'कानुपर आई लव यू' बोलकर लोगों का दिल जीत लिया। उन्होंने कहा कि कानपुर बेस्ट सिटी है और वह हर बार यहां आना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह अपनी आने वाली फिल्म काबिल का प्रमोशन करने के लिए सबसे पहले कानपुर ही आयेंगे।
बाउंसरों के घेरे में खडे ऋितिक से मिलने के लिए उनके प्रशसंक खास तौर पर युवतियां काफी बेताब रहीं, लेकिन किसी को भी ऋितिक से मिलने नहीं दिया गया। जिसका मलाल सबके चेहरों पर साफ झलक रहा था। फिलहाल शहर को सिटी रेडियो एक नये साथी के रूप में मिला है। ऋितिक ने 'हेलो कानपुर' व 'कानुपर आई लव यू' बोलकर लोगों का दिल जीत लिया। उन्होंने कहा कि कानपुर बेस्ट सिटी है और वह हर बार यहां आना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वह अपनी आने वाली फिल्म काबिल का प्रमोशन करने के लिए सबसे पहले कानपुर ही आयेंगे।