बेखौफ हुये लुटेरे, किदवई नगर में दिन-दहाड़े युवती की चेन लूटी
कानपुर 14 अक्टूबर 2016 (मोहित गुप्ता). शहर के दक्षिण इलाके में बढ़ती लूट की घटनाओं पर रोक लगाने में पुलिस पूरी तरह नाकामयाब साबित हुयी है। पुलिस को ठेंगा दिखाते हुये बेखौफ लुटेरों ने आज फिर एक युवती की चेन लूट ली। सूचना पर पहुँची पुलिस हमेशा की तरह छानबीन में जुटी है।
जानकारी के अनुसार साकेत नगर निवासी प्राइवेट कर्मी की बेटी प्रतिक्षा शुक्ला (22) गोविन्द नगर से खरीददारी कर के साकेत नगर अपने घर जा रही थी तभी लुटरों ने उसे अपना निशाना बना लिया। प्रतिक्षा ने खुलासा टीवी को बताया कि वो अपनी स्कूटी से अपने घर जा रही थी, तभी साकेत नगर स्थित ब्रज किशोरी स्कूल के पास पीछे से आए काली पल्सर सवार लुटेरों ने झपट्टा मारकर उसके गले से चेन खींच ली और भाग निकले। अचानक हुयी इस घटना से घबराकर वह जमीन पर गिर गई और उसके हाथ में मामूली चोट भी आ गयी। लुटेरों की सारी हरकतें स्थानीय दुकान पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं। सूचना पर पहुँची पुलिस हमेशा की तरह छानबीन में जुटी है। एसओ हरिशंकर मिश्रा ने बताया की तहरीर पर कार्यवाही होगी।