फॉलोअप - बर्रा पुलिस ने कराया रेप पीड़िता का 164 का बयान
कानपुर 22 अक्टूबर 2016 (मोहित गुप्ता). बर्रा क्षेत्र की भाजपा पार्षद के पति श्रवण बाजपेई पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला का बर्रा पुलिस ने शुक्रवार को मजिस्ट्रेटी बयान (164 सीआरपीसी) करा दिया। एसओ बर्रा ने बताया की पुलिस आरोपी श्रवण बाजपेई की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है, जल्द ही गिरफ्तारी होगी।
जरौली निवासी पीड़ित महिला ने बताया की श्रवण बाजपेई उस पर लगातार समझौते का दबाव बना रहा है। बताते चलें कि बर्रा थाना क्षेत्र की एक भाजपा पार्षद के पति श्रवण बाजपेई और जरौली
निवासी पीड़िता का पति रमेश (काल्पनिक नाम) कई सालों पहले एक साथ काम करते
थे। इसकी वजह से पार्षद के पति श्रवण बाजपेई का रमेश के घर आना जाना है।
पीड़िता ने बताया की 1 जुलाई की दोपहर पार्षद का पति श्रवण बाजपेई जबरन उसके
घर में घुस आया और उसके पति रमेश को जबरन दरवाजे से बाहर निकाल दिया। गेट
बंद कर पीड़ित के ऊपर रिवाल्वर तान कर जबरन रेप कर अश्लील वीडियो बनाया,
जिससे पीड़ित को ब्लैक मेल कर 4 माह तक रेप किया।