सीएम आवास में मुझे मंत्री ने चांटे मारे - आशु मलिक
लखनऊ 25 अक्टूबर 2016 (लखनऊ ब्यूरो). समाजवादी पार्टी के विवाद में एक नया नाम आशु मलिक का जुड़ा है। आशु मलिक से मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी नाराज चल रहे हैं। आशु मलिक ने मुख्यमंत्री आवास पर सीएम अखिलेश यादव से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद आशु मलिक ने आरोप लगाया है कि सीएम आवास में उनके साथ मारपीट की गई है।
आशु मलिक ने आरोप लगाए हैं कि मंत्री पवन पांडे ने उन्हें चांटे मारे।
हालांकि आशु मलिक ने कहा कि अखिलेश यादव अच्छे इंसान हैं और उन्होंने उनकी जान बचाई है। अखिलेश ने एक अंग्रेजी समाचार पत्र में छपी खबर का जिक्र करते हुए कहा कि यह सब अमर सिंह ने साजिश करके छपवाया था कि मैं औरंगजेब और नेताजी शाहजहां हैं। इसमें एमएलसी आशु मलिक भी शामिल थे।
हालांकि आशु मलिक ने समाजवादी पार्टी में हाथापाई की बात से इन्कार किया है। अखिलेश यादव ने इस पूरे विवाद पर सफाई देने के लिए आशु मलिक को आवास पर बुलाया था। आशु मलिक ने कहा कि चाहे उनकी जान चली जाए वो समाजवादी पार्टी के वफादार बने रहेंगे। आशु ने ये भी कहा कि उनके और सीएम अखिलेश के बीच गलतफहमी पैदा की गई।