स्व. नरेश चन्द्र चतुर्वदी की पुण्यतिथि पर हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन
कानपुर 22 अक्तूबर 2016 (मोहित गुप्ता). साकेत नगर स्थित एक गेस्ट हाउस में आज स्व. नरेश चंद्र चतुर्वेदी की 38वीं पुण्यतिथि के अवसर पर रक्तदान शिविर लगाया गया। मुख्य अतिथि सांसद मुरली मनोहर जोशी ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। शिविर में लगभग 200 लोगों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में गुरुजनों का सम्मान भी किया गया।
जानकारी के अनुसार साकेत नगर स्थित चतुर्वेदी धर्मशाला में स्व. नरेश चंद्र चतुर्वेदी की 38वीं पुण्यतिथि पर श्री नीरज चतुर्वेदी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सांसद मुरली मनोहर जोशी द्वारा दीप प्रज्जवलित करके किया गया। बीजेपी नेता नीरज चतुर्वेदी ने बताया की इस कार्यक्रम में लगभग 200 लोगों ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में गुरुजनों का भी सम्मान किया गया।