हरदोई - दबंगों ने की दो सगे भाइयों की हत्या
हरदोई 25 अक्टूबर (ब्यूरो रिपोर्ट). उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक दुस्साहसिक वारदात में दबंगों ने दो सगे भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बघौली थाना क्षेत्र के तिलकपुरवा गांव निवासी झबुले अपने सगे भाई पुत्तूलाल तथा साथी कमलेश के साथ सुबह पेशी के लिए हरदोई आ रहे थे।
उन्होंने बताया कि पास के ही गोंडाराव गांव के निकट घात लगाए बैठे तिलकपुरवा गांव के ही सुशील मंगू अरुण प्रेम पप्पू तथा मथुरा समेत आठ लोगों ने उन पर गोलियां चलायीं।
उन्होंने बताया कि इस गोलीबारी में झबुले और पुत्तूलाल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कमलेश गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कमलेश के अनुसार आरोपी सुशील के भाई दीपू से उसके पक्ष की पुरानी रंजिश थी जिसके चलते उन पर हमला किया गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।