मोदी की आपत्तिजनक तस्वीर पोस्ट करने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर
मुजफ्फरनगर 25 अक्टूबर 2016 (Bureau Report). मोबाइल से संदेश भेजने वाले प्रसिद्ध सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म व्हाट्सएप पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आपत्तिजनक तस्वीर डालने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ स्थानीय थाने में मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी डीके तिवारी ने बताया कि भाजपा के एक कार्यकर्ता ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी है।
उन्होंने बताया कि भारतीय दण्ड सहिंता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। तिवारी ने बताया कि व्यक्ति ने व्हाट्सएप ग्रुप पर एक आपत्तिजनक तस्वीर डाली थी। उन्होंने यह भी बताया कि मामले की जांच की जा रही है।