शहीद सुधीश के गांव पनसुखा मिलक में जारी राजनीतिक घटनाक्रम का हुआ पटाक्षेप
सम्भल 22 अक्टूबर 2016 (सुनील कुमार/ब्रजपाल). तकरीबन चार दिन से शहीद के
गांव पनसुखा मिलक में जारी राजनीतिक घटनाक्रम शुक्रवार
को शांत हो गया। समाजवादी पार्टी के
नेताओं तथा सीएम को लेकर चल रहे विवाद को
भाजपा के राज्य सभा सदस्य शिव प्रताप शुक्ल ने समाप्त कर
दिया। सोची समझी रणनीति के
तहत भाजपा नेताओं ने शहीद के पिता, मां और
पत्नी को जूस पिलाकर अनशन तुड़वा दिया।
शुक्रवार को भी शहीद के गांव पनसुखा
मिलक का नजारा अन्य दिनों की तरह ही
था। तय समय पर राज्य सभा सदस्य व पूर्व मंत्री
शिव प्रताप शुक्ल दलबल के साथ गांव में पहुंचे। यहां पहले से
मंगाकर रखी गई माजा की बोतल से जूस
शहीद की पत्नी कविता,
शहीद की मां संतोष देवी व
पिता ब्रहमपाल को पिलाकर सांसद ने उनका अनशन तुड़वा
दिया। इसके पहले श्री शुक्ल ने परिजनों से विस्तृत
बात भी की। उनके दर्द को सुना और केंद्र
सरकार से पूरी मदद कराने का आश्वासन
भी दे दिया। अनशन तुड़वाने के बाद सांसद
श्री शुक्ल, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सघल सहित
अन्य नेताओं के साथ अंत्येष्टि स्थल पर पहुंचे और
शहीद की राख पर पुष्प अर्पित कर
उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।