कानपुर - खड़ी बस में लगी भीषण आग,बड़ा हादसा होने से टला
कानपुर 20 अक्टूबर 2016 (मोहित गुप्ता). जूही बस डिपो के पास उस वक़्त हड़कंप मच गया, जब अचानक डिपो के
बाहर खड़ी प्राइवेट बस देखते ही देखते आग का गोला बन गई। चंद मिनटों में
आग ने भयावह रूप ले लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की गाडी भी काफी
देर आग बुझाने के लिए मशक्कत करती रही।
श्याम नगर निवासी गाडी मालिक अम्बुज ने बताया कि उनका ड्राईवर राजेश कुमार
देर रात मैनपुरी से बस लेकर कानपुर आया था। बस को जूही डिपो के बाहर खड़ा
कर चला गया था। बस के अन्दर परिचालक महेंदर सो रहा था। महेंद्र ने बताया की उसका दम घुटना
लगा, जाग कर देखा तो बस में चारों तरफ आग कि लपटें उठ रही थीं। बड़ी मशकत के
बाद वह बाहर निकला, जब तक वह बुरी तरह से आग से झुलस चुका था। सूचना के बाद
दमकल कि दो गाडी मौके पर पहुंची और आग बुझाने कि मशक्कत करती रहीं। हालाँकि
मामले में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है लेकिन कहा जा सकता है की बड़ा
हादसा होने से टल गया।आशंका जताई जा रही है शायद सीएनजी किट में ही कोई
फाल्ट हो सकता है जिससे ये हादसा सामने आया है। हांलाकि अभी इस बात की
पुष्टि नहीं हो सकी है कि आग लगने की वजह क्या थी।