कानपुर - सपाइयों ने अमर सिंह के पुतले को लातों से कुचला, किया आग के हवाले
कानपुर 24 अक्टूबर 2016 (मोहित गुप्ता). समाजवादी पार्टी में लगी आग की चिंगारी
कानपुर भी आ पहुँची है। आज सपाइयों ने किदवई नगर साइट नंबर वन चौराहे पर अमर सिंह
के पुतले को पहले तो लातों से कुचला फिर पैट्रोल डाल कर आग के हवाले कर दिया।
आक्रोशित सपाइयों ने अमर सिंह मुर्दाबाद, अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाए, साथ ही अमर सिंह को पार्टी से बाहर निकालने की मांग की। इन युवा सपा नेताओं का कहना था कि अमर सिंह की वजह से ही समाजवादी परिवार में कलह हो रही है। इस कारण से अमर सिंह को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाए। हम सब युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ हैं। आगामी विधानसभा चुनाव में हम सब युवा अखिलेश यादव के साथ सरकार बनायेंगे। इस मौके पर आदित्य त्रिपाठी, सोनू ठाकुर, प्रशांत बाजपेई, राजन सिंह, अभुनव सिंह, आशु ठाकुर आदि सपाई मौजूद रहे।
आक्रोशित सपाइयों ने अमर सिंह मुर्दाबाद, अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाए, साथ ही अमर सिंह को पार्टी से बाहर निकालने की मांग की। इन युवा सपा नेताओं का कहना था कि अमर सिंह की वजह से ही समाजवादी परिवार में कलह हो रही है। इस कारण से अमर सिंह को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाए। हम सब युवा मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ हैं। आगामी विधानसभा चुनाव में हम सब युवा अखिलेश यादव के साथ सरकार बनायेंगे। इस मौके पर आदित्य त्रिपाठी, सोनू ठाकुर, प्रशांत बाजपेई, राजन सिंह, अभुनव सिंह, आशु ठाकुर आदि सपाई मौजूद रहे।