कानपुर - विधायक व सांसद को गधे पर बैठा कर घुमाया
कानपुर 9 अक्टूबर 2016 (मोहित गुप्ता). दबौली में सड़क निर्माण को लेकर नाराज जनता ने गोविन्द नगर विधायक व सांसद के पुतले को गधे पर बैठा कर पूरे क्षेत्र में भ्रमण कराने के बाद नहर में बहा दिया. आक्रोशित लोगों ने जमकर नारेबाजी
भी की और कहा की अगर अभी भी कोई सुनवाई नहीं हुई तो वो लोग अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का जीना हराम कर देगें।
जानकारी के अनुसार दबौली बेस्ट से रेल पटरी तक की सड़क खूनी सड़क बन चुकी है। वर्षो से ख़राब पड़ी इस सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त होने से कई लोगों की मौत हो चुकी है। सड़क से गुजरने वाले राहगीर भी रोजाना ही चोटिल होते हैं। पास में ही स्थित स्कूल में रोज 300 से ज्यादा बच्चों का आना जाना रहता है। रोड खराब होने से बच्चों को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इसकी वजह से रविवार को आक्रोशित जनता ने विधायक एवं सांसद के पुतले को माला पहना कर, गधे पर बैठा कर पूरे क्षेत्र में घुमाया। इसके पश्चात लोगों ने झूठे जनप्रतिनिधि हाय-हाय, नाकारा अधिकारी हाय-हाय, बहाने बाजी बंद करो, सड़क का निर्माण करो आदि नारेबाजी करते हुये पुतलों को नहर में विर्सजित कर दिया। सपा के किदवई नगर अध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी ने कहा की नगर निगम, केडीए और सिंचाई विभाग से कई बार गुहार लगाई पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिसके विरोध में क्षेत्रीय लोगों के सहयोग से प्रदर्शन किया गया है। आक्रोशित जनता ने बताया की अगर अभी भी कोई सुनवाई नहीं हुई तो वो लोग अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का जीना हराम कर देगें। प्रदर्शनकारियों में सतपाल अरोड़ा, रमन बाल्मीकि, ओ.पी पाल सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।