Breaking News

कानपुर - प्रधान व पुलिस की लापरवाही के चलते सचेंडी में जारी है भूमाफियाओं का खेल

कानपुर 07 अक्टूबर (महेश प्रताप सिंह). सचेंडी में ग्राम समाज की जमीन पर भूमाफिया कब्जा कर रहे थे, जिसकी खबर सजग ग्रामीणों ने एसडीएम सदर को दी। एसडीएम डी.डी वर्मा व लेखपाल पियूष सिंह ने तत्काल सचेंडी पहुंच कर हो रहे निर्माण कार्य को गिरवाया व विडियोग्राफी करवा कर आरोपियों को पुनः कब्जा नहीं करने की हिदायत दी।


जानकारी के अनुसार बीती 09 अगस्त 2016 को सचेंडी कस्बे में छोटे लाल पुत्र बुलाकी व सूरज पुत्र छोटे लाल ने टेलीफोन एक्सचेंज की बाउंड्री से सटी हुई ग्राम समाज की जमीन दुलारी कंजर पत्नी स्व0 राम सेवक को बेच दी थी। उस जमीन पर दुलारी का निर्माण कार्य चल रहा था। पड़ोस में रहने वाले श्री राम उर्फ बाबा जो कि स्वयं ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा कर रह रहा है, उसने दुलारी को कब्जा करने से रोका लेकिन निर्माण कार्य नहीं रुका।  बाबा ने डीएम अफिस पहुंच कर केरोसिन का तेल डालकर आग लगाने की कोशिश की। लेकिन वहां तैनात पुलिस बल ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया।
डीएम महोदय को मामले की जानकारी होने पर उन्‍होंने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा लिखाने के निर्देश दिये। कि सचेंडी लेखपाल पियूष सिंह को के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। लेखपाल पियूष सिंह ने तत्काल सचेंडी थाने पहुंच कर चारों आरोपियों - छोटे लाल पुत्र गुलाकी, सुरज पुत्र छोटे लाल, दुलारी पत्नी राम सेवक व श्रीराम पुत्र काली चरन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने छोटे लाल व सूरज को गिरफ्तार कर लिया है परन्‍तु दुलारी और श्रीराम अभी पकड़ से बाहर हैं।