कानपुर - पैसे न देने पर सिपाहियों ने युवक को पीटा
कानपुर 24 अक्टूबर 2016 (मोहित गुप्ता). किदवई नगर थाना क्षेत्र के साइट नंबर वन चौराहे पर चेकिंग कर रहे पुलिस कर्मियों ने पैसे ना देने पर युवक को जमकर पीटा। पीडित का आरोप है कि हेलमेट ना लगाये होने पर सिपाहियों ने उससे पैसे की मांग की थी। हालांकि थाना पुलिस का कहना है कि सभी आरोप निराधार हैं।
जानकारी के अनुसार जूही निवासी प्राइवेट कर्मी अभय और रोहन किदवई नगर अपने ऑफिस से घर के लिए लौट रहे थे। अभय ने खुलासा टीवी को बताया की साइट नंबर वन चौराहे पर चेकिंग के दौरान एक सिपाही अचानक बाइक के सामने आ गया। हेलमेट ना होने पर सिपाहियों ने उससे पैसे की मांग की लेकिन अभय ने पैसे देने से इंकार कर दिया तो सिपाही उसे भद्दी-भद्दी गाली देने लगा और मना करने पर उसकी जमकर पिटाई कर दी। हंगामा होने के कारण देखते ही देखते वहां भीड़ एकत्र होने लगी तो चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मी मौके से भाग निकले। वहीं बाबूपुरवा सीओ अतिश कुमार ने बताया की युवक तेज रफ़्तार से जा रहे थे, सिपाहियों ने रोका तो युवक भागने लगे। भाग रहे युवक को सिपाही ने दौड़ कर पकड़ा और उसका चालान काट दिया। गाली गलौज और पीटने की बात गलत है।