Breaking News

कानपुर - विश्व हिन्दू शक्ति भारत ने बारामुला में हुये आतंकी हमले के विरोध में किया प्रदर्शन

कानपुर 10 अक्टूबर 2016 (महेश प्रताप सिंह). विश्व हिन्दू शक्ति भारत की जिला कार्यकारिणी ने कश्मीर के बारामुला में बीएसएफ कैम्प पर हुये आतंकी हमले के विरोध में कल्याणपुर पनकी रोड पुलिस चौकी तिराहे पर  आतंकवादी हाफिज सईद के पुतले एवं पाकिस्तान के झण्डे को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन में आये सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के विरोध में जमकर नारे बाजी की।

जिला प्रमुख विकास शर्मा के निर्देश पर जिला मंत्री सुनील कुमार शर्मा के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आये राज्य प्रमुख विक्रान्त पाण्डेय ने कहा कि भारतीय सेना द्वारा की गयी सैन्य कार्यवाही के बाद पाकिस्तान और आतंकवादी दोनों बौखला गये हैं। इसलिये निराशावश आये दिन हमले कर रहे हैं। सरकार को बिना देरी किये सभी आतंकी कैम्पों पर हमला कर इन्हें खत्म कर देना चाहिये।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश मंत्री विनय शर्मा, प्रदेश सचिव सुनील गुप्ता, जिला संरक्षक विनोद वर्मा, जिला प्रमुख विकास शर्मा, जिला उपाध्यक्ष प्रशांत भल्ला, जिला महामंत्री सुरेश विश्वकर्मा, जिला संगठन मंत्री विष्णु वर्मा, जिला मंत्री सुनील कुमार शर्मा, जिला सचिव अंशु तिवारी, निशांक ठाकुर, आलोक सिंह राणा, पाल जी, सिद्धार्थ दुबे, हिमांशु, रवि कुमार आदि अन्य लोग मौजूद रहे।