कानपुर - कैंसर से परेशान होकर अधेड़ ने खुद को मारी गोली
कानपुर 15 अक्टूबर 2016 (मोहित गुप्ता). गोविन्द नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत दबौली निवासी एक परचून दुकानदार ने बीमारी से परेशान होकर खुद को तमंचे से गोली मार ली। आवाज सुन कर परिजन कमरे में पहुंचे और उन्हें खून से लथपथ देख उन्हें पास के निजी अस्पताल में भरती करवाया जहाँ से उन्हें हैलट रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस तमंचा जप्त कर जांच पड़ताल में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार दबौली निवासी चन्द्र प्रकाश जो कि घर पर ही परचून कि दूकान चलाते हैं, बीते एक वर्ष से कैंसर से से पीड़ित थे। जिससे अक्सर वह तनाव में रहा करते थे। आज देर रात उन्होंने तमंचे से खुद को जबड़े में गोली मार ली। गोली कि आवाज़ सुन कर पत्नी और बेटे कमरे में पहुंचे, जहां उन्हें खून से लथपथ पाया। यह नजारा देख उनको आनन फानन में पास के एक निजी अस्पताल में भरती करवाया गया, जहाँ से डाक्टरों ने उन्हें हैलट रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तमंचा जप्त कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।