फॉलोअप - तीन दिन के बाद भी बर्रा पुलिस ने नहीं कराया रेप पीड़िता का मेडिकल
कानपुर 18 अक्टूबर 2016 (मोहित गुप्ता). भाजपा पार्षद के पति श्रवण बाजपेई पर लगे रेप के आरोप पर बर्रा पुलिस ने पीड़ित महिला का तीन दिन बाद भी मेडिकल कराना उचित नहीं समझा है। पीड़िता ने खुलासा टीवी को बताया की आरोपी श्रवण बाजपेई अपनी पहुँच का पूरा फायदा उठा रहा है। जिसकी वजह से पुलिस जानबूझ कर मेडिकल में देर कर रही है ताकि आरोपियों को फायदा मिल सके।
बर्रा पुलिस ने बताया की पीड़ित का जल्द ही मेडिकल करा कर आरोपी को गिरफ्तारी होगी। ज्ञात हो की जरौली निवासी एक महिला ने स्थानीय भाजपा पार्षद के पति श्रवण बाजपेई पर रिवाल्वर की नोक पर जबरन रेप करने और वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर पुन: कई बार रेप करने का मामला दर्ज कराया था। इस मामले में पीड़ित ने शनिवार को बर्रा थाने में तहरीर दी थी। परन्तु थाना पुलिस शायद राजनैतिक हस्तक्षेप के चलते मामले को हलका करने में जुटी है।