कानपुर - पाकिस्तानी कलाकारों के बचाव पर सलमान खान का पुतला फूंका
कानपुर 03 अक्टूबर 2016 (मोहित गुप्ता). दादानगर स्थित विवेकानंद कच्ची बस्ती में रविवार को सलमान खान द्वारा पाकिस्तानी कलाकारों और आतंकियों के विषय में की गयी टिप्पड़ी से नाराज क्षेत्रीय लोगों ने सलमान का पुतला फूंका व जमकर पाकिस्तान विरोधी नारेबाजी की।
जानकारी के अनुसार सुपर स्टार सलमान खान ने बीते दिनों एक टिप्पड़ी की थी जिसमें उन्होंने पाकिस्तानी
कलाकारों का बचाव करने की बात कही थी। इसके विरोध में आज गोविन्द नगर थाना क्षेत्र के दादा नगर विवेकानंद कच्ची बस्ती के लोगों ने
सलमान के पुतले पर शराब डालकर जलाया और पाकिस्तान मुर्दाबाद, सलमान खान
मुर्दाबाद के नारे लगाये। स्थानीय निवासी विजय दत्ता ने बताया की सलमान खान पठान
कोट, उरी हमले के मामले में कुछ नहीं बोले लेकिन जब पाकिस्तानी कलाकारों को देश से
भगाया जा रहा है तब वो उनका पक्ष क्यों ले रहे हैं। इस मौके पर हरीश, किसन
कुमार, विजय, दद्दा आदि लोग उपस्थित रहे।