बेखौफ लुटेरों ने पुलिस पिकेट पॉइंट से चंद कदम की दूरी पर चेन लूटी
कानपुर 18 अक्टूबर 2016 (मोहित गुप्ता). शास्त्री चौक स्थित पुलिस पिकेट पॉइंट से चंद कदम पर मंगलवार दोपहर एक महिला से लुटेरों ने पिस्टल दिखाकर चेन लूट ली और भागने में सफल रहे। पुलिस हमेशा की तरह छानबीन में जुटी है, पर नतीजा अभी तक सिफर है।
जानकारी के अनुसार बर्रा थाना क्षेत्र के तात्याटोपे नगर निवासी बीटीसी छात्रा नेहा पांडेय अपनी माँ ममता पांडेय के साथ शास्त्री चौक पर फल खरीदने गई थी। नेहा ने खुलासा टीवी को बताया की पीछे से आये नीली पल्सर सवार 2 युवकों ने पिस्टल दिखा कर धमकी दी की अगर शोर मचाया तो जान से मार दूँगा। धमकी देते हुए उसने चेन तोड़ ली। डरी सहमी पीड़िता कुछ बोल न पाई। जब लुटेरे भाग निकले तब पीड़िता ने शोर मचाया लेकिन तब तक लुटेरे भाग निकले। लुटेरों की सारी करतूतें पास ही लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस छानबीन में जुटी है। एसओ तुलसीराम पाण्डेय ने बताया की महिला बिना तहरीर दिए घर चली गई है, यदि तहरीर मिली तो मुकदमा दर्ज होगा।