Breaking News

देवस्थान के पास गंदगी के विरोध में सामाजिक संगठनों ने डीएम को भेजा ज्ञापन


अल्हागंज 1 अक्टूबर 2016. नगर के देवस्थान बाराह पत्थर के पास में मैला जमा होने से श्रद्धालुओं तथा भक्तों को काफी तकलीफ हो रही है। इस स्थिति के चलते सामाजिक संगठन परशुराम सेना तथा जय बाबा बर्फ़ानी सेवा समिति ने आज नगर पंचायत चेयरमैन के माध्‍यम से डीएम को ज्ञापन प्रेषित किया है।
जानकारी के अनुसार चेयरमैन चंद्रेश गुप्ता ने पाँच मैला ढोने वालों को नोटिस जारी कर दिए हैं। सर पर मैला ढोने तथा कच्चे शौचालयों पर शासन द्वारा प्रतिबंध लगाऐ जाने के बावजूद नगर में अभी भी कुछ कच्चे शौचालय हैं जिनको लोग जल प्रवाहित शौचालयों में परिवर्तित नहीं कर रहे हैं। जिसके चलते अभी भी तकरीबन अाधा दर्जन महिलायें मैला ढोने का काम करते हुए उसे मंदिर के पास प्रमुख मार्ग के किनारे डालती हैं। नगर पंचायत प्रशासन ने कई बार उनको आगाह भी किया लेकिन वो अपनी जिद पर अडी हुई हैं।  जिसकी वजह से मंदिर आने जाने वालों को गंदगी और बदबू से होकर गुजरना पडता है। इसी के चलते सामाजिक संगठनों में आक्रोश व्याप्त हुआ और आज शनिवार को परशुराम सेना व जय बाबा बर्फ़ानी के सदस्यों ने नगर पंचायत चेयरमैन चंद्रेश गुप्ता की मार्फत जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित कर उनसे सर पर मैला ढोने की प्रथा को समाप्त कराने तथा इलाके में सफाई कराने की माँग की है।

ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से अमित बाजपेयी, मनोज मिश्रा, उर्जितेश्वर शुक्ला, लाली अग्निहोत्री, कमलेश शुक्ला, चंदन शुक्ला, केशव तिवारी, भानू मिश्रा, अजय गुप्ता,  महेश, राधेश्याम सक्सेना, मुंशी लाल, श्याम पाल, धीरेन्द्र सिंह सहित तमाम लोग शामिल थे।