जारी है होप फाउंडेशन का रोटी वितरण कार्यक्रम
कानपुर 09 अक्टूबर 2016 (मोहित गुप्ता). हर रविवार के भाँति इस रविवार को भी होप फाउंडेशन द्वारा परमपुरवा में रोटी बैंक संचालित किया गया। संस्था के सदस्यों व क्षेत्रीय लोगों के सहयोग से भूखे लोगों को 1800 रोटियां, आचार, गुड सहित बांटा गया, जिससे गरीबों के चेहरे खिल उठे।
होप फाउंडेशन के इस आयोजन में सभी ने पेट भर कर खाना खाया। अध्यक्ष दीपक सिंह ने बताया की हम हर रविवार को क्षेत्रीय जनता के सहयोग से रोटी वितरण का कार्यक्रम करते हैं। इस मौके पर पुनीत अवस्थी, प्रियांशु मिश्रा, राहुल कुमार, सौरभ कनोजिया, अभिषेक आदि लोग उपस्थित रहे।