पाकिस्तान ने पंजाब के बाद पुंछ में तोड़ा सीजफायर, शाहपुर केरनी सेक्टर में फायरिंग
गुरदासपुर/जम्मू, 03 अक्टूबर 2016 (IMNB)। पीओके (Pok) में भारतीय
सेना की ओर से सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. सीमा पार
से लगातार भारत पर हमले की साजिश रची जा रही है. पंजाब के गुरदासपुर में आज
सुबह सीजफायर का उल्लंघन किया गया. सीमा पार से बीएसएफ चकरी पोस्ट पर
भारी मात्रा में फायरिंग हुई.
सूत्रों के हवाले से खबर है कि चकरी पोस्ट के पास 6-8 संदिग्धों को देखा गया है. बीएसएफ के जवानों ने संदिग्धों पर फायरिंग भी की. इससे पहले रविवार को पंजाब में पाकिस्तान की तरफ से धमकी भरे गुब्बारे मिले थे. जम्मू-कश्मीर में पुंंछ के शाहपुर केरनी सेक्टर में भी सोमवार को पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है. शाहपुर केरनी सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी हुई. वहीं जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सेना कैंप पर आतंकी हमला हुआ. इस हमले में दो आतंकी ढेर हो गए. आतंकियों से मुठभेड़ में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया, जबकि बीएसएफ का एक जवान जख्मी है. सूत्रों के अनुसार गृह मंत्री राजनाथ सिंह इस आतंकी हमले पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने देर रात एनएसए और बीएसएफ के डीजी से सुरक्षा मामले पर बात भी की.