अल्हागंज में तमंचा कारतूस सहित वान्टेड अपराधी गिरफ्तार
अल्हागंज 22 अक्टूबर 2016. वाहन चेकिंग के दौरान स्थानीय थाने अल्हागंज के पुलिसकर्मियों ने आज एक वान्टेड अपराधी को धरपकड़ा। उसके पास से एक तमंचा तीन सौ पन्द्रह बोर तथा पाँच जिन्दा कारतूस बरामद हुये। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
एसओ अल्हागंज धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार की शाम को हुल्लापुर चौराहे पर वाहन चेंकिंग के दौरान शानू पुत्र मौमीन मोहल्ला बजरिया थाना सेरामऊ शाहजहाँपुर पुलिस को देखकर एकदम मौके से भागने लगा मामले को संदिग्ध जानकर सिपाहियों ने उसे दौडाकर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक तमंचा और पाँच कारतूस बरामद हुये। उसे जेल भेज दिया गया है। बताते हैं कि थाना शाहबाद पुलिस को भी उसकी तलाश है।