फर्जी Post या Tweet पकड़ने का नया तरीका ईजाद
न्यूयॉर्क 24 अक्टूबर 2016 (खुलासा ब्यूरो). फेसबुक और Twitter जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर अक्सर फर्जी और झूठे पोस्ट किये जाने की बातें सामने आती हैं। अब अमेरिकी शोधकर्ताओं ने एक ऐसा तरीका ईजाद करने का दावा किया है जिससे इनकी पहचान आसानी से हो सकेगी।
टेक्सास यूनिवर्सिटी में साइबर सिक्यूरिटी के एसोसिएट प्रोफेसर किम क्वांग रेमंड ने नया तरीका विकसित किया है। इस तरीके में लेखन के नमूनों का विश्लेषण किया जाता है। पोस्ट या ट्वीट में शब्दों के चयन और संदर्भ सामग्री के आधार पर यह पता लगाया जा सकता है कि इसके लिए एक व्यक्ति या कई लोग जिम्मेदार हैं।
शोधकर्ताओं का कहना है कि इससे विभिन्न अकाउंट से फर्जी ट्वीट और पोस्ट का आसानी से पता लगाया जा सकता है। रेमंड ने उम्मीद जताई कि नए तरीके से सोशल मीडिया पर तोड़-मरोड़कर पर पेश होने वाली चीजों पर अंकुश लगाया जा सकता है।