चंदा ना देने पर पिता व बेटे ने घर में घुस कर युवती को पीटा
कानपुर 13 नवम्बर 2016 (मोहित गुप्ता). बर्रा में चंदा ना देने पर बाप-बेटे ने पडोसी की छत से जबरन अंदर घुस युवती को जमकर पीट दिया। युवती द्वारा शोर मचाने पर मौके से आरोपी पिता व बेटा फरार हो गये। सूचना पर पहुँची पुलिस ने बताया की तहरीर पर उचित कार्यवाही होगी।
जानकारी के अनुसार बर्रा थाना क्षेत्र के रविदासपुरम निवासी लेबर मुन्ना लाल के परिवार में पत्नी शिवानी बड़ी बेटी प्रियंका छोटी बेटी शालनी है। प्रियंका ने बताया की घर से कुछ दूर पर एक गाय मर गई थी। उसको उठवाने के लिए चंदा लेने के लिए प्रमोद व उसका बेटा राहुल घर पर आए थे। घर में प्रियंका अकेली थी। उसकी माँ व छोटी बहन हैलट इलाज कराने गई थी। प्रियंका ने प्रमोद से बोला की घर में कोई है नहीं, माँ के आ जाने के बाद चंदा देंगे। आरोप है की प्रामोद इस बात पर प्रियंका से गाली गलौज करने लगा।अकेले होने की वजह से प्रियंका ने दरवाजा बंद कर लिया। इसके बाद प्रमोद व उसके बेटा राहुल पडोसी मुकेश की छत से प्रियंका के घर में फांद गये और प्रियंका को जमकर पीट दिया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने बताया की तहरीर पर कार्यवाही होगी।