पेट्रोल पम्प कर्मियों की खुली गुंडई, खुदरे पैसे ना देने पर युवक को जमकर पीटा
कानपुर 11 नवम्बर 2016 (मोहित गुप्ता). बर्रा के एक पैट्रोल पम्प में पैट्रोल भराने गए ग्राहक को खुदरा पैसा ना देने पर पम्प कर्मियों ने जमकर पीट दिया। वहीं सारी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बर्रा थाना क्षेत्र के सचान चौराहे में 1000 रूपये के नोट न लेने पर पम्प कर्मी और पेट्रोल डलवाने आये ग्राहक में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि पेट्रोल पंप कर्मियों ने ग्राहक को जमकर पीट दिया आपको पूरा मामला बताते चले कि पंप में एक हजार रूपए का नोट ले के पहुंचे ग्राहक ने जब तीन सौ का पेट्रोल डालने को कहा तो पंप कर्मियों ने उससे कहा कि एक पांच सौ और दो सौ सौ के नोट मिलेंगे जिसके बाद ग्राहक ने पांच सौ का नोट लेने से इन्कार कर दिया, जिसमें दोनों पक्षों में वाद विवाद हुआ, उसके बाद जमकर मारपीट होने लगी। मारपीट की पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।