कानपुर - कल्याणपुर थाना क्षेत्र में कोरियर मैन के साथ हुई लूट
कानपुर 8 नवम्बर 2016 (महेश प्रताप सिंह). कल्याणपुर थाना क्षेत्र में कोरियर सप्लाई करने गये युवक को बदमाशों ने मार पीट कर उसके रुपये लूट लिये और फरार हो गये। पीड़ित ने अज्ञात लोगों के खिलाफ कल्याणपुर थाने में तहरीर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लल्लन सिंह पुत्र स्व: राम कृपाल सिंह निवासी विनगवां कानपुर नगर का रहने वाला है। वह गती कोरियर कम्पनी की गाड़ी चलता है। जिससे वह रोज कल्याणपुर क्षेत्र में कोरियर पहुंचाने आता है। पीड़ित लल्लन सिंह ने बताया सोमवार की शाम लगभग 5:15 बजे कोरियर देने रीता श्रीवास्तव मकान नंबर एम 86 न्यू सिविल लाइन गुरुदेव के ठीक पीछे गया था। कोरियर देने के बाद वह गुरुदेव चौकी विधायक सलिल विश्नोई के घर के पास चौराहे पर पहुंचा ही था कि तभी एक मोटरसाइकिल (UP78 BE1022) जिसपर तीन लोग सवार थे, पीछे से आकर गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर उन लोगों ने मारा पीटा व मेरी शर्ट की ऊपरी जेब में रख्खे डिलेवरी में मिले 4850/-रुपये लूट लिये और गालियां देते हुए विनायकपुर सोसाइटी की तरफ भाग गये। पीड़ित के सर पर गम्भीर चोट आयी है। पीड़ित ने डायल 100 पर घटना की जानकारी दी और अज्ञात लोगों के खिलाफ कल्याणपुर थाने में तहरीर दी है।