अफवाहों से नमक के दाम हुये हाई, अफरा तफरी के माहौल ने अशान्ती फैलाई
अल्हागंज 11 नवम्बर 2016. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐलान के बाद आम जनता अपने 500 और 1000 के
नोट बदलने की होड़ में पहले से ही परेशान थी
कि एक नई अफवाह ने लोगों की नींद उड़ा दी है। अफवाह इस बात की फैली है कि नमक के दाम
अचानक 200 से 300 रुपये प्रति किलो बढ़ रहे हैं, आम जनता में नमक खरीदने को
लेकर अफरा-तफरी मच गयी।
लोगों ने एक दूसरे की देखा देखी कई किलो नमक खरीद कर रख लिया। नमक की तलाश में लोग किराना दुकानों के बाहर रख्खी बोरियां तक चुरा ले गऐ। दुकानों पर दस रुपये वाला नमक का पैकेट पचास रुपये तक पहुंच गया तो वहीं सत्तर रुपये वाली बोरी तीन सौ रुपये तक बेची जा रही है। किराने की दुकानों पर नमक के खरीददारों की भीड़ लगने से अफरा तफरी का माहौल है। कुछ जगह हुई नमक की लूट की वजह से पुलिस किराने की दुकानों को रात मे बंद करवा रही है। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस अलर्ट पर है तथा मुख्य बाजारों तथा सडकों पर गश्त तेज कर दी गयी है।