आईजी कल्लूरी के प्रश्न पर सीएम ने कहा - आईजी हो या डीजी अनुशासन में रहें
छत्तीसगढ़/रायपुर 18 नवंबर 2016 (छत्तीसगढ़ ब्यूरो). छग प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने कहा है कि अधिकारी अनुशासन में रहें। बस्तर के आईजी पुलिस शिवराम प्रसाद कल्लूरी को लेकर पूछे गये एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसा नहीं होने पर सरकार उसे ठीक करना भी जानती है।
सुप्रीम कोर्ट से लेकर मानवाधिकार आयोग तक बस्तर के मामले में हो रही छत्तीसगढ़ सरकार की किरकिरी के बीच बस्तर के आईजी पुलिस शिवराम प्रसाद कल्लुरी चर्चा के केंद्र में बने हुये हैं। गुरुवार को इन्हीं सब सवालों के संदर्भ में जब मुख्यमंत्री रमन सिंह से पूछा गया तो रमन सिंह ने तल्ख़ी के साथ कहा कि कोई भी आईजी हो या डीजी हो, पुलिस के अधिकारी हों या और कोई दूसरे विभाग के अधिकारी, उनको अपना काम करना है। मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि कहीं कोई कमी हो तो उसे ठीक करना भी सरकार जानती है। रमन सिंह ने सख्त लहज़े में नसीहत देते हुए कहा कि सबको अनुशासन में रहना चाहिए।