ईनर व्हील क्लब ने वृद्धाश्रम में बांटे बुजुर्गो को कपडे
कानपुर 01 नवम्बर 2016 (मोहित गुप्ता). ईनर व्हील क्लब द्वारा किदवई नगर के ब्लाक स्थित वृद्धाश्रम में आज 55 बेसहारा एवं नितांत अकेले बुजुर्ग महिलाओं व पुरुषों को स्वेटर, खील बतासे एवं मोमबत्ती वितरण कर खुशियों की दीवाली कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
अध्यक्ष मनीषा बाजपेई ने बताया की खुशिया बांटने से बढती हैं और दुख बांटने से कम होता है। वृद्धाश्रम में रहने वाले बुजुर्गो का अकेलापन कुछ कम हो सके इसके लिये आगे भी ऐसा कार्यक्रम करते रहेंगे। इस मौके पर डॉ संगीता सिंह, मनीषा बाजपेई, सीमा सिंघानिया, नीता गोरे आदि सदस्य मौजूद रहे।