कानपुर - पनकी में एक दीप शहीदों के नाम जलाकर मनायी गयी दीवाली
कानपुुर 01 नवम्बर 2016 (महेश प्रताप सिंह). एक नयी परम्परा का सृजन करते हुये अबकी दीवाली पनकी पावर हाउस रामलीला मैदान में एक दीप शहीदों के नाम पर जलाया गया। इस दीप के माध्यम से स्थानीय जनता ने भारत की रक्षा में जान न्यौछावर करने वाले शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
कार्यक्रम में पनकी परियोजना के मुख्य अभियंता इं0 एचपी सिंह, अधीक्षण अभियंता रंजन श्रीवास्तव, अवीक्षित सिंह, अधिशासी अभियन्ता एसके शुक्ला, एमएम चतुर्वेदी, सहायक अभियंता अजय दिवेदी, एसएस दुबे, श्रीचन्द अग्रवाल, पंकज श्रीवास्तव, विनय सैनी, अरविंद त्रिपाठी, आशीष यादव, नवीन चावला, विद्या शंकर मिश्रा, राकेश श्रीवास्तव अशोक डोगरा सुभाष कुमार आदि विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे। सबने देश के वीर जवानों को शुभकामनायें दी एवं शहीद जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये।