कानपुर - पनकी में चोरों ने ज्वेलर्स की दुकान में किया सेंधमारी प्रयास
कानपुर 7 नवम्बर 2016 (महेश प्रताप सिंह). पनकी थाना क्षेत्र स्थित पनकी पावर हाउस शापिंग सेंटर में चोरों ने बीती रात एक ज्वेलर्स की दुकान में पीछे की दीवार से सेंधमारी की कोशिश की परन्तु कंक्रीट की अतिरिक्त दीवार होने के कारण नाकाम रहे। सूचना पा कर मौके पर पहुंची पनकी पुलिस तत्परता से जांच पड़ताल में जुट गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उमेश कुमार यादव पुत्र डी.एल यादव, 91 सी ब्लाक पनकी के रहने वाले हैं। इनकी पनकी पावर हाउस शापिंग सेंटर में उमेश ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। दुकानदार उमेश कुमार यादव ने खुलासा टीवी को बताया कि बीती रविवार की रात चोरों ने उनकी दुकान के पीछे से सेंध लगाकर पिछली दीवार को पूरा काट दिया। लेकिन ईंट की दीवार काटने के बाद आरसीसी की दीवार है जिसे चोर नहीं काट सके, जिससे चोरी होने से बच गयी। सुबह दुकानदार को इसका पता चला तो उसने पनकी थाने में सूचना दी। सूचना पर तत्काल पहुंचे पनकी थाने के कर्मठ थानाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने दुकानदार से मिलकर सारी जानकारी ली और सख्त कार्यवाही का आश्वासन दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उमेश कुमार यादव पुत्र डी.एल यादव, 91 सी ब्लाक पनकी के रहने वाले हैं। इनकी पनकी पावर हाउस शापिंग सेंटर में उमेश ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। दुकानदार उमेश कुमार यादव ने खुलासा टीवी को बताया कि बीती रविवार की रात चोरों ने उनकी दुकान के पीछे से सेंध लगाकर पिछली दीवार को पूरा काट दिया। लेकिन ईंट की दीवार काटने के बाद आरसीसी की दीवार है जिसे चोर नहीं काट सके, जिससे चोरी होने से बच गयी। सुबह दुकानदार को इसका पता चला तो उसने पनकी थाने में सूचना दी। सूचना पर तत्काल पहुंचे पनकी थाने के कर्मठ थानाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने दुकानदार से मिलकर सारी जानकारी ली और सख्त कार्यवाही का आश्वासन दिया।