नवाज शरीफ की अर्थी का जूतों से श्रृंगार कर हंटर सेना ने निकाली उसकी शव यात्रा
कानपुर 06 नवम्बर 2016 (मोहित गुप्ता). साकेत नगर स्थित साईंधाम पार्क में आज हंटर सेना की महिलाओं ने पाकिस्तान द्वारा जम्मू कश्मीर एवं अंतराष्ट्रीय सीमा पर की जा रही आतंकवादी घुसपैठ और गोली बारी के विरोध में प्रधानमन्त्री नवाज शरीफ की अर्थी का जूतों से श्रृंगार कर उसकी शव यात्रा निकाली। इस दौरान पाकिस्तान के सेना प्रमुख राहील के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की गई।
यात्रा में मौजूद महिलाएं नवाज शरीफ नहीं शैतान है इंसानियत का दुश्मन है केंद्र सरकार पाकिस्तान को ख़त्म करे । पकिस्तान होश में आओ जैसे नारे लगाते हुए चल रही थी। यह शव यात्रा दक्षिण के कई क्षेत्रों से होते हुए जूही गौशाला पहुंची, जहाँ उसके शव को कूड़ेदान में फेंक दिया गया। इस मौके पर हंटर सेना की राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलजीत कौर ने कहा कि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा एवं जम्मू कश्मीर में लगातार घुसपैठ कर रहा है। सीमावर्ती क्षेत्रों में तीन सौ पचास स्कूल बंद कर दिए गए है। जिससे वहां के बच्चों का भविष्य अन्धकार में जा रहा है। बेगुनाहों की जान जा रही है। ऐसे में केंद्र सरकार को कोई ठोस कदम उठाना चाहिए ताकि पकिस्तान को सबक सिखाया जा सके।शव यात्रा में वर्षा लाम्बा, अंजुम आरा, कमला गुप्ता, सुरेखा ,सुनीता, आदि मौजूद रही