विकलांगों ने फूंका नवाज शरीफ का पुतला
कानपुर 24 नवम्बर 2016 (मोहित गुप्ता). किदवई नगर स्थित शनि देव मन्दिर के पास राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के सदस्यों ने पाकिस्तान द्वारा की जा रही आतंकी गतिविधियों के खिलाफ प्रधानमन्त्री नवाज शरीफ का पुतला दहन किया। गुस्साए लोगों ने पाकिस्तान व नवाज शरीफ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
विकलांग पार्टी ने एलओसी पर मच्छेल पोस्ट पर पाकिस्तानी बार्डर एक्शन टीम के हमले में 56 राष्ट्रीय रायफल्स के शहीद मनोज कुमार कुशवाहा, शशांक कुमार सिंह व प्रभु सिंह के शहीद होने पर उनको श्रधांजलि भी अर्पित की। पार्टी के लोगों ने पाकिस्तान की हरकतों की निंदा करते हुए सरकार से करारा जवाब देने की अपील की। उन्होंने कहा कि जब तक पाकिस्तान को करारा जवाब नहीं मिलेगा तब तक वह अपनी गन्दगी हरकतों से बाज नहीं आयेगा। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेंद्र कुमार ने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमन्त्री आतंकवादियों के संरक्षक बने हुए हैं। इसी वजह से भारत पाक सीमा पर आये दिन गैर जिम्मेदाराना हरकत करके आतंकवादियों को भारत में भेजने का काम पाकिस्तान कर रहा है। पुतला दहन में मंडल अध्यक्ष आर.के तिवारी, संतोष कुमार शर्मा, अरविन्द सिंह, बंगाली शर्मा आदि मौजूद रहे।