कानपुर - शिवसैनिकों ने राम मंदिर बनाने का लिया संकल्प
कानपुर 06 दिसम्बर 2016 (मोहित गुप्ता). मंगलवार सुबह शिवसेना कानपुर नगर इकाई द्वारा भगवान शिवजी का जलाभिषेक करके भगवान शिवजी की महाआरती का आयोजन बर्रा 2 स्थित भोलेश्वर मंदिर में किया गया। महाआरती के पश्चात कार्यकर्ताओं को नगर प्रमुख शिवकुमार विश्वकर्मा ने सम्बोधित किया और आगामी चुनावों के बारे में चर्चा की।
नगर प्रमुख शिवकुमार विश्वकर्मा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आने वाले वर्ष 2017 के चुनाव में शिवसेना पूरे बहुमत से सरकार बनायेगी। उन्होंने सरकार बनने के बाद अयोध्या में श्रीराम मंदिर का भव्य निर्माण कराने का संकल्प लिया। इस बात पर कार्यकर्ताओं ने मन्दिर गलियारों में जय श्रीराम और रामलला हम आयेंगे मन्दिर वहीं बनायेंगें आदि नारे जमकर लगाए। मुख्य रूप से भोला पंडित, दिनेश जायसवाल, सत्यप्रकाश विश्कर्मा, अशोक गुप्ता, राजेश तिवारी, नगर प्रभारी सुरेन्द राजपूत, सर्वेश शर्मा, रंजीत सेंगर, अंकुर पाण्डेय, कुलदीप सिंह चौहान, पिंकू, संदीप, शिवम शुक्ला, सत्यम सिंह, विनीत, योगी प्रताप, राजेश कश्यप, उमेश विश्वकर्मा, आदि सैकडों शिवसैनिक उपस्थित रहे।
नगर प्रमुख शिवकुमार विश्वकर्मा ने कार्यकर्ताओं से कहा कि आने वाले वर्ष 2017 के चुनाव में शिवसेना पूरे बहुमत से सरकार बनायेगी। उन्होंने सरकार बनने के बाद अयोध्या में श्रीराम मंदिर का भव्य निर्माण कराने का संकल्प लिया। इस बात पर कार्यकर्ताओं ने मन्दिर गलियारों में जय श्रीराम और रामलला हम आयेंगे मन्दिर वहीं बनायेंगें आदि नारे जमकर लगाए। मुख्य रूप से भोला पंडित, दिनेश जायसवाल, सत्यप्रकाश विश्कर्मा, अशोक गुप्ता, राजेश तिवारी, नगर प्रभारी सुरेन्द राजपूत, सर्वेश शर्मा, रंजीत सेंगर, अंकुर पाण्डेय, कुलदीप सिंह चौहान, पिंकू, संदीप, शिवम शुक्ला, सत्यम सिंह, विनीत, योगी प्रताप, राजेश कश्यप, उमेश विश्वकर्मा, आदि सैकडों शिवसैनिक उपस्थित रहे।